ऑनलाइन क्लासेज हेतु सूचना

Notice Released on 19 April, 2021

प्रिय अभिभावक

जैसा कि आप जानते हैं कि राज्य सरकार ने 3.5.2021 (सोमवार) तक फिर से लॉकडाउन का आदेश दिया है।

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार स्कूल को एक बार फिर से नई योजना बनानी पड़ेगी।

हमारा स्कूल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण में विश्वास रखता है इसी कारण स्कूल से ही ऑनलाइन कक्षाओं का गुणवत्तापूर्ण संचालन करने का एक मजबूत प्रावधान बनाया गया। सभी प्रकार के आवश्यक उपकरणों के साथ ऑनलाइन कक्षाएं लेने, डिजिटल पाठ्यक्रम की शूटिंग और रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो भी तैयार किये गए। तकनीकी समस्या के समाधान के लिए आई–टी टीम भी हर समय तैयार रहती है जिससे बिना किसी भी तरह के व्यवधान के ऑनलाइन शिक्षण चलता रहे।


लेकिन सरकार द्वारा अचानक लॉकडाउन फिर से लागू करने पर , हमें हर परिस्थिति को ध्यान में रखने की जरूरत है क्योंकि घर से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए हमारे स्टाफ के पास संसाधनों की कमी है।

स्कूल से ही गुणवत्ता पूर्ण ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने की अनुमति लेने के लिए हम सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं।

अगर सरकार से हमें अनुमति नहीं मिलती है तो ऑनलाइन शिक्षण से सम्बन्धित उपकरणों को शिक्षको के घर पर स्थानांतरित करने के लिए हमें कुछ समय की आवश्यकता रहेगी, तब तक आपकी ऑनलाइन कक्षाएं बंद रहेगी । हम जल्द ही आपको कक्षाओं के पुनः संचालन से अवगत करवा देंगे।

इस दौरान पढ़ाई का जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई समुचित ढंग से करवा दी जाएगी।

आपसे अनुरोध है कि कृपया धैर्य रख कर हमें अपना सहयोग प्रदान करें।

आपको हुई असुविधा के लिए हमे खेद है।

Back to Notices Home Page
Warren & Turtles 
© Copyright 2022 - Warren Academy - All Rights Reserved
arrow-up